उत्तराखंड विधानसभा सत्र: निकायों में शामिल किए गए गांवों पर सवाल-जवाब

Please Share

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। सत्र की शुरुआत आज भी हंगामेदार रही। इस दौरान नियम 58 के तहत कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांव को रुड़की निकायों में शामिल किए जाने पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने निकाय में शामिल गांवों में पिछले तीन साल से बजट न दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाया। वहीँ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मामले को गम्भीर बताया।

इसके जवाब में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि, जिन गांव का मामला फुरकान अहमद ने उठाया है उन गांव में विकास हो रहा है। साथ ही कहा कि, कई योजनाओं से गांव में तीन सालों में विकास कार्य हुए हैं।

You May Also Like