मसूरी: उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ उच्च शिक्षामंत्री का पुतला दहन, फीस बढ़ोतरी को लेकर बौखलाए छात्र

Please Share

मसूरी: परीक्षा शुल्क बढोतरी को लेकर एमपीजी कालेज मसूरी के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने धन सिंह रावत मुर्दाबाद के नारों के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला भी फुका, साथ ही छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी की। छात्र छात्राओं का कहना है कि सभी छात्र यंहा गरीब परिवारों से हैं। पहले 750 परीक्षा शुल्क होती था जिसको लेकर इन्होने आज परीक्षा शुल्क 1300 से बढाकर 2100 सौ कर दिया है। इस शुल्क को देने में सभी छात्र असमर्थ है।

वंही छात्रों का कहना है कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो सभी छात्र छात्राएं सड़क पर उतरने के साथ ही उग्र आन्दोलन करने को बाद्य होंगे। मामले में प्राचार्य एसपी जोशी का कहना है कि जो 1200 रूपये पंजीयन शुल्क लगाया है उसका प्रोस्पेक्टर में कोई जिक्र नहीं है, जिससे छात्र बोखलाए हुए हैं। क्योंकि कॉलेज में सभी छात्रों की आर्थिकी स्थति कमजोर है और आज उसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है। जिसके कारण छात्र कॉलेज में तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

You May Also Like