मनचलों ने बस में महिला को छेड़ा तो बजेगी सीटी

Please Share

देहरादून: राजधानी देहरादून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दून पुलिस एक नयी पहल करने जा रही हैं। सिटी बस में अगर किसी मनचले ने महिला के साथ छेड़छाड़ की तो बस में सीटी बजेगी। जबकि पुलिस ने सिटी बसों के सभी चालक और परिचालक से संकल्प लेने को कहा कि उनकी बसों में महिला से खिलवाड़ होने नहीं दिया जायेगा।

दून कि सड़कों में दौड़ने वाली सभी सिटी बसें एक अलग सीटियों से लेस होगी। मीडिया से बात करते हुए एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि सिटी बसों में एक ऐसी सीटी लगाई जाएगी जिसे कोई भी महिला तब बजा सकती है यदि किसी मनचले द्वारा उन्हें छेड़ा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सिटी बसों और विकर्मों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। वहीँ देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है और एक भयमुक्त समाज बनाने में सहयोग मिलगा।

You May Also Like

Leave a Reply