गंगोत्री धाम में किया दस ट्रक कूड़ा एकत्रित

Please Share

उत्तरकाशी: प्रशासन की ओर से गंगोत्री धाम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई। इस दौरान गंगोत्री धाम में दस ट्रक कूड़ा एकत्रित किया गया।
भारत स्वच्छता अभियान के तहत डीएम डा. आशीष चैहान तथा आला अधिकारी, आईटीबीपी जवान, बीआरओ, एसडीआरएफ, स्वजल, वन विभाग, जलक्रीडा क्लब सहित मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर गंगोत्री धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान गंगोत्री धाम को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प भी लिया। जंगलों के बीच पडे कूडे को एक ही जगह पर एकत्रित कर बोरों में भरा गया। सभी बोरों को ट्रक में डालकर जिला मुख्यालय निस्तारण के लिए लाया गया। इस दौरान डीएम चौहान ने कहा कि यात्रा काल से पहले यह प्रशासन का प्रयास रहेगा कि गंगोत्री धाम को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके ताकि यहां आने वाला यात्री इस धाम की सुंदरता का बखान देश-विदेश में करें।

You May Also Like

Leave a Reply