दर्दनाक: भारी बारिश के चलते ढही दिवार,चार मासूम बच्चों सहित 15 की मौत, रेस्क्यू जारी

Please Share

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। कोंधवा में भारी बारिश के चलते करीब 50 मीटर ऊंची दीवार गिरने से 4 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत बचाव का काम जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।

बता दें कि पुणे के तालाब मस्जिद इलाके में देर रात यह हादसा हुआ, जिसकी वजह भारी बारिश बताई जा रही है। यहां की एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे। पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि बड़ा तालाब मस्जिद क्षेत्र में हादसे वाली जगह झुग्गियां निचले इलाके में हैं। सोसाइटी के कैम्पस की दीवार ऊपरी हिस्से में थी। बारिश की वजह 50 फीट लंबी दीवार नीचे की मिट्टी धंसने से ढह गई और झुग्गियों पर गिर गई। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।मारे गए ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे। मृतकों के नाम आलोक शर्मा (28), मोहन शर्मा (20), अजय शर्मा (19), अभंग शर्मा (19), रवि शर्मा (19), लक्ष्मीकांत साहनी (33), अवधेत सिंह (32), सुनिल सिंह (35), ओवीदास (6), सोनाली दास (2) , विमा दास (28) , संगीता देवी (26) है। बाकी मृतकों की शिनाख्त बाकी है।

You May Also Like