शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगा “चन्द परिवार फाउंडेशन”, एकजुट का दिया जाएगा सन्देश

Please Share

पिथौरागढ़: चन्द परिवार फाउंडेशन की पिथौरागढ़ क्षेत्रिय इकाई कमेटी गठित बैठक का आयोजन आज जिला पंचायत सभागार में किया गया। बैठक में चन्द परिवार फाउंडेशन से लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता चन्द परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.बी. चन्द ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस  अवसर पर उन्होंने लोगों को चन्द परिवार फाउंडेशन के बारे में अवगत कराया।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, चन्द परिवार फाउंडेशन आज पूरे हिंदुस्तान में फैल रहा है, जिसको एक मंच में लाने का कर्तव्य हमारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, चन्द परिवार फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा, जिसके लिए लोगों को जोड़ा जा रहा है। साथ ही पूरे देश के चन्दो को एक ड़ोर में बंधने का काम भी किया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी को हम अच्छा मार्ग दिखा सकें।
वहीँ प्रकाश चन्द का कहना है कि, पिथौरागढ़ में तीन जगह मीटिंग रखी गयी है, जिसमें तीन कमेटीयां बनाई जायेगीं, जिसके लिए सभी चन्द लोगों का साथ चाहिये। गौरतलब है कि, चन्द परिवार फाउंडेशन की नींव 2015 में रखी गयी थी, जिसकी शुरुआत मुम्बई से की गई।

You May Also Like