‘पहाड़ों की रानी’ में मौसम हुआ सुहावना, खिल उठे पर्यटकों के चेहरे…

Please Share

मसूरी: पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से पहाड़ों की रानी मसूरी का मौसम खुशनुमा हो गया है। तापमान में गिरावट आ गई है, शहर में ठंडी हवाएं चल रही हैं। साथ ही चारो तरफ कोहरा लगा हुआ है, जिसकी वजह से व्यू दिखने बंद हो गए हैं। लेकिन बावजूद इसके मसूरी का मौसम सैलानियों को खूब लुभा रहा है। शहर का मौसम देख कर सैलानी बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। वहीँ सेलानियों का कहना है कि, मसूरी बहुत ही खुबसूरत जगह है। यहाँ की हरियाली और यंहा का मौसम बहुत अच्छा है और हम इस सुंदर मौसम का भरपूर लुप्त उठा रहे हैं।

वहीँ स्थानीय निवासियों का कहना कि, बहुत दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से यहाँ का मौसम भी गर्म हो गया था। लेकिन बारिश होने से यहाँ का मौसम काफी सुहावना हो गया है। जिससे यहाँ के लोगों को गर्मी से राहत मिली और पर्यटक भी इस सुंदर मौसम का लुप्त उठा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी पहाड़ों और ठंडे मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो चले आइए पहाड़ों की रानी मसूरी।

You May Also Like