शरद कुमार शर्मा ने ली स्थायी न्यायमूर्ति के रूप में शपथ

Please Share
नैनीताल: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश कोर्ट में एडिशनल न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने स्थायी न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट के  कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा ने पद और गोपनीयता की  शपथ दिलाई।
इससे पूर्व रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत ने विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना व राज्यपाल की ओर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने के लिए अधिकृत करने संबंधी अधिसूचना पढ़ी। इस मौके पर न्यायमूर्ति वीके बिष्ट, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति आलोक सिंह, न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, डीजे बागेश्वर मीना तिवारी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पीसी पंत, रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत, रजिस्ट्रार अनुज संगल, मनोज गर्ब्याल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता परेश त्रिपाठी, अपर महाधिवक्ता एमसी पांडेय, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष ललित बेलवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, केएस रौतेला, नीतू सिंह, बीएम पिंगल, अमर शुक्ला, लता नेगी, विनोद चंद्र जोशी, समेत सैकडों अधिवक्ता व जस्टिस शर्मा के परिजन मौजूद थे।

You May Also Like