शैलेन्द्र शेखर ने बाल श्रम रोकने के लिए ली अधिकारियों की क्लास

Please Share

बागेश्वर: बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेन्द्र शेखर ने बागेश्वर का भ्रमण करने के बाद जिला कार्यालय में अधिकारीयों से बाल श्रम के संबंध में बैठक ली। बैठक में अधिकारीयों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि, स्कूल बसों में फर्स्ट एड बाक्स, जीपीएस सिस्टम, निर्धारित पोसाक में वाहन चालक व एक महिला कर्मी उपस्थित न पाये जाने पर चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाये। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारीयों को बाल मजदूरों के चिन्हिकरण हेतु होटल, ढाबों, रैस्टैरेन्टो तथा मोटर गैराजों के सघन चैकिग के निर्देश दिए।

शैलेन्द्र शेखर ने बाल कल्याण समिती के पदाधिकारीयों को स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के  निर्देश दिए। साथ ही निर्भया प्रकोष्ठ में टोल फ्री नबर हैल्प लाईन स्थापित करने तथा जेजेबी के मामलों को लम्बे समय तक लम्बित न रखने का निर्देश भी दिया। निर्भया प्रकोष्ठ के अंतर्गत पंजीकृत मामलों की जानकारी देते हुये कहा कि, 103 शिकायतों में से 74 मामलों का निस्तारण कर लिया गया है। पोस्को मे दर्ज 13 मामलों में से 9 का निस्तारण कर लिया गया है।

You May Also Like

Leave a Reply