शमी ने कराया मैच टाई, सुपर ओवर में रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने जीती सीरीज

Please Share

हैमिल्टन: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच को सुपर ओवर में जीत लिया। उसने न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम किया। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179 रन ही बनाए। सुपर ओवर में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए। बुमराह के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगा। जवाब में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर 20 रन बना दिए। रोहित ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘इससे पहले कभी भी सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं की। नहीं पता था कि क्या करना है, क्या पहली गेंद से हिट करना या एक सिंगल लेना है। यह एक अच्छा प्रदर्शन था, हालांकि मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे थोड़ा निराश हूं, मैं थोड़ी देर और खेलना चाहता था। हमें पता था कि अगर हम यह खेल जीत गए, तो हम इस श्रृंखला को जीत लेंगे।’

You May Also Like