बारिश ना बिगाड़ दे मैच का मजा

Please Share

देहरादून: देहरादून के राजीवगांधी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भले ही राज्य के लिए एतिहासिक हो, लेकिन बारिश उन लोगों का मजा किरकिरा कर सकती है, जो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, मौसम विभागा ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफान को अलर्ट जारी किया है। जिसका मैच पर भी असर पड़ सकता है।

मौसम विज्ञान केदं्र ने जो अलर्ट जारी किया है। उसके अनुसार प्रदेश में अगले चैबीस घंटों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 6 जून तक कुछ क्षेत्रों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश का शाया मैच पर भी बना रहेगा।

पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 के पार हो गया था। शुक्रवार शाम तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। शनिवार को दून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी कुछ दिनों तक मौसम करवट लेता रहेगा। रविवार को भी तापमान कुछ कम रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चैबीस घंटे कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। छह जून तक कुछ क्षेत्रों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच आसमान में बादल मंडराते रहेंगे, जो लोगों को गर्मी से राहत देंगे।

You May Also Like