रानीखेत में तहसील दिवस पर 2 दर्जन शिकायतों का किया गया निस्तारण

Please Share

-नंदकिशोर गर्ग
रानीखेत: तहसील दिवस पर 2 दर्जन शिकायतें आई। 11 लिखित शिकायते आई। 13 समस्यायें उपस्थित अधिकारियों वार्ड मेम्बरों ने भी उठाई। छावनी परिषद के अन्तर्गत ही नगर की ज्यादातर आबादी रहती है। छावनी परिषद के अधिकारी कर्मचारी नही देखे गये। मालरोड में रहने वाले जलनिगम के 1 अधिकारी ने नल में पानी न आने व पीला गन्दा पानी आने का मामला उठाया। पानी की आपूर्ती परिषद करता है।

नगर पालिका रानीखेत चिलियानौला के सदस्य का कहना था कि उन्हे फहराने के लिये तिरंगा व सामान तक कई बार कहने के बाद भी नही मिला है। इस नगर पालिका में केवल नाम रानीखेत है, यहाँ कि ज्यादातर आबादी छावनी परिषद के अन्तर्गत आती है। यही पर रानीखेत सहित पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा घोषित चारों जिले शीघ्र बनाये जाने के लिये मुख्यमंत्री के लिये 1 ज्ञापन भी कुछ लोगों द्वारा संयुक्त मैजिस्ट्रेट को सोंपा गया।

You May Also Like