बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से 25 किमी तक घंटों जाम में फंसे रहे हजारों यात्री, कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू

Please Share

देहरादून: मंगलवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह से तोताघाटी के पास मलबा आने से बंद रहा। इसके चलते यहां करीब 25 किलोमीटर तक जाम लगा रहा, जिससे सात घंटे तक हजारों यात्री फंसे हुए रहे। हालांकि, छह बजे मार्ग से मलबा हटा लिया गया और यातायात सुचारू किया जा सका।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के तोताघाटी में ऑलवेदर रोड के तहत की गई कटिंग का मलबा भारी चट्टान के साथ राजमार्ग पर आ गिरा, इससे मार्ग बंद हो गया। राजमार्ग बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राजमार्ग खोलने के लिए यहां जेसीबी लगाई गई, लेकिन मलबा इतना अधिक है कि कई घंटों तक राजमार्ग आवागमन के लिए सुचारू नहीं हो पाया। भीषण गर्मी में यात्री सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। यात्रियों को यहां पर खाने-पीने के साथ ही कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ी। हालांकि शाम छह  बजे के करीब मलबा हटा लिया गया और यातायात सुचारू हुआ।

You May Also Like