अब देश के अन्य भाग की तरह ही है जम्मू-कश्मीर, 20-25 नेता जल्द होंगे रिहा: राम माधव

Please Share

वडोदरा: भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में दो प्रमुख प्रतिबंध लगे हुए थे। पहला इंटरनेट सेवाएं और दूसरा हिरासत में लिए गये जम्मू-कश्मीर के अधिकतर नेता। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर लगी पाबंदियों को हटाया जा रहा है, जल्द ही पूरे केंद्र शासित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। साथ ही हिरासत में लिए गये जम्मू-कश्मीर के अधिकतर नेताओं को अब रिहा कर दिया गया है। 20-25 नेता अभी भी हिरासत में हैं, मुझे उम्मीद है कि इस माह के अंत तक वो भी रिहा कर दिये जाएंगे।

You May Also Like