मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं’: राहुल गांधी 

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील के मामले पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा देश राफेल की बात कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।  राफेल मामले में साफ तौर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार किया है, इसकी जांच होनी चाहिए।

राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा ‘नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान की जनता और देश की वायुसेना का पैसा अनिल अंबानी की जेब में डाला है। मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं।’

राहुल गांधी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये वायुसेना से लेकर अनिल अंबानी की जेब में डाले। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहा था। राहुल ने कहा ‘पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था अनिल अंबानी जी को राफेल का कांट्रैक्ट मिलना चाहिए। अब राफेल कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अनिल अंबानी की कंपनी का चयन राफेल की खरीद के लिए एक हर्जाना था।

उन्होंने कहा ‘अनिल अंबानी जी 45,000 करोड़ रुपये के कर्जे में हैं। 10 दिन पहले कंपनी खोली और प्रधानमंत्री जी ने 30,000 करोड़ रुपया जो हिन्दुस्तान की जनता और एयरफोर्स का पैसा था, वो अनिल अंबानी की जेब में डाला है। ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि ये अंबानी के प्रधानमंत्री हैं।’

राहुल गांधी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री आजकल दूसरी दुनिया में हैं, जो वादे उन्होंने किया थे उन पर कुछ बोल ही नहीं रहे हैं। उनके सामने भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं फिर भी वो कुछ नहीं बोल रहे हैं। अगर वो जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बात बहुत साफ है और ये धीरे धीरे लोगों को समझ में आ जाएगी कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं।”

You May Also Like