जेएनयू हिंसा के प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थकों पर बरसे अनुपम खेर, बोले- हां हम भक्त हैं..

Please Share

नई दिल्ली: सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध और जेएनयू हिंसा जैसे मुद्दों पर सपोर्ट करने वालों के के खिलाफ अनुपम खेर ने अपना गुस्सा निकाला है। अनुपम ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस पूरे मामले में मोदी सरकार का समर्थन किया है। अनुपम खेर ने वीडियो के जरिए कहा कि, कुछ खास तरह के लोग हैं जो पिछले छह वर्षों से लोकतांत्रिक तौर से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं, जो बहुमत से भी सत्ता में वापिस आई है और इसकी विश्वसनीयता को खत्म करने का काम कर रहे हैं। बहुत योजनाबद्ध तरीके से इन चुनिंदा लोगों ने कई शातिर अभियान चलाए हैं, जैसे कि असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, राफेल घोटाला, ‘चौकीदार चोर है और बहुत कुछ।
उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने सरकार, देश और करोड़ों भारतीयों की उपलब्धियों को नीचा दिखाया है। इन प्रयासों के सफल नहीं होने के बाद अब वे देश तोड़ने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं, ये लोग छात्रों के पीछे छिपे हैं और उनका उपयोग करके देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जो कुछ भी किया गया है, या हासिल किया गया, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट, ट्रिपल तलाक या फिर धारा 370 को लेकर गलत बयानबाजी की है।

You May Also Like