राहुल गांधी बोले LIC को नुकसान पहुंचाकर मोदी सरकार तोड़ रही जनता का भरोसा, खतरे में भविष्य

Please Share

नई दिल्ली: ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एलआईसी में करोड़ों ईमानदार लोग अपना निवेश करते हैं, क्योंकि वे इस पर भरोसा करते हैं। लेकिन मोदी सरकार LIC को नुकसान पहुंचाकर और जनता के उस भरोसे को नष्ट करके उनके भविष्य को खतरे में डाल रही है। राहुल गाँधी बोले कि इस तरह से फैसलों को सुनकर मन में घबराहट पैदा होती है, और सरकार के इस तरह के बेतुके फैसले से भविष्य में भयावह परिणाम देखने को मिल  सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम  पर नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट  की मार पड़ी है। पांच सालों में कंपनी का एनपीए दोगुना हो गया है। एलआईसी के पास मौजूद नकदी के बड़े भंडार पर जोखिम बढ़ रहा है। और इसी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर जमकर हल्ला बोल रही है।

You May Also Like