ओवैसी बोले- मेरे आबा और दादा ने 800 साल तक इस मुल्क में हुक्मरानी कर बहुत कुछ दिया; भाजपा ने साधा निशाना..

Please Share

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, ‘हमको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है। जो हमसे पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि, 800 वर्ष तक मैंने इस मुल्क पर राज किया है। निकाय चुनाव के लिए आयोजित की गई रैली में अकबरुद्दीन ने कहा, ‘मेरे आबा और दादा ने इस मुल्क को चार मीनार, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार दिया। हिंदुस्तान का वजीर-ए-आजम जिस लालकिले पर खड़े होकर झंडा फहराता है, वो भी उन्होंने दिया।’

अकबरुद्दीन ओवैसी के इस बयान को मुगलकाल से जोड़ा जा रहा है और इन सब बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि आखिर वो किससे सवाल पूछ रहे हैं। कल अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुसलमानों ने 800 वर्ष तक इस मुल्क में हुक्मरानी और जांबाजी की है। मेरे आबा और जात ने इस मुल्क को कुतुबमीनार, चार मिनार, जामा मस्जिद दिया है। लाल किला भी मेरे आबा और दादा ने बनाया, तेरे बाप ने क्या बनाया है?

ये सवाल किससे था?: श्री @sambitswaraj pic.twitter.com/QCqoTicYcA

— BJP (@BJP4India) January 22, 2020

You May Also Like