पुलिस ने किया जिन्दा कछुओं के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: पुलिस दून ने आज चैकिंग के दौरान तीन युवकों को 16 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा रायावाला स्थित मोतीपूर फाटक पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक सैंट्रो कार वाहन संख्या KA05ME 3304 को शक के आधार पर रोक कर चेक किया गया तो कार में 16 जिंदा कछुओं को बरामद किया। आरोपी युवकों ने बताया कि वह इन कछुओं को नजीबाबाद से देहरादून ला रहे थे जिनका उपयोग क्षय रोग (टीवी) व अन्य घातक बीमारियों में किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि डिमांड पर वह कछुओं को महंगे दामों पर बेच देते है।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार कार में सवार तीन युवकों की पहचान जुल्फकार पुत्र गुलफाम, निवासी शीशम झाड़ी दयानन्द आश्रम, टिहरी, रोहित महिन्द्रा पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी 14 बीघा निकट चीनी गोदाम टिहरी और कमल पुत्र शंकर लाल निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है।

You May Also Like

Leave a Reply