पहाड़ो की रानी मसूरी में बर्फीले मौसम का लुफ्त उठाते पर्यटक

Please Share

मसूरी: पहाड़ो कि रानी मसूरी में मौसम का पहेला हिमपात हुआ जिसे देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुँच रहे है। पर्यटकों की आमद से जंहा एक और व्यवसाईयों के चहेरे खिल उठे है वंही मसूरी घुमने आ रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्षो बाद मसूरी में दिसम्बर माह में बर्फवारी देखने को मिली जिससे लगता है कि मसूरी का पुराना मौसम वापस आ रहा है। हालाँकि बर्फवारी अभी मसूरी के लाल टिब्बा पर्यटक स्थल पर ही जमी हुई है।

वहीँ मसूरी के माल रोड सहित अन्य जगहों पर भी बर्फवारी हुई लेकिन पड़ते ही पिघल गयी। वंही बर्फवारी होने से ठण्ड अपने चरम पर है। जिसको देखते हुए दुकानदारों ने जगह जगह अलाव जलाये हुए है। वंही मुंबई ,इंदोर से आये पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि मसूरी आकर उन्हें इतना विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। बर्फवारी देख कर मानो जैसे उन्हें जन्नत का नजारा देखने को मिला हो। उन्होंने मसूरी आने वाले सैलानियों से कहा कि वो मसूरी आये और पहाड़ो कि रानी मसूरी में बर्फवारी का जमकर लुफ्त उठायें।

You May Also Like