महिला के पेट से निकाला ढाई किलो का ट्यूमर

Please Share

उत्तरकाशी:  जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल में एक महिला के पेट से ढाई किलो का ट्यूमर निकला है। हालाँकि ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। यह सफल ऑपरेशन  अस्पताल में तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉ. अश्वनी कुमार चौबे ने किया।

जनपद टिहरी गढ़वाल के मुखमाल गांव निवासी अशरफी देवी पत्नी जगदीश राणा, काफी समय से पेट में दर्द से परेशान थी। 35 वर्षीय अशरफी देवी ने उपचार के लिए चढ़ीगढ़, ऋषिकेश व  देहरादून से लेकर कई बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन पूरी तरह पेट दर्द का उपचार नहीं हो पाया। जिसके बाद वह जिला अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डा. अश्वनी कुमार चौबे के पास उपचार के लिए पहुंची। जिस पर डॉ. चौबे की ओर से उन्हें बताया गया कि उनके पेट दर्द का कारण उनके पेट में बना ट्यूमर है। इसके बाद सोमवार को डॉक्टर चौबे तथा उनकी टीम ने महिला के पेट से ढाई किलो का ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। आपरेशन के दौरान डाक्टर चौबे के साथ डा.संजीव कटारिया, दुर्गा सिंह, आदि  मौजूद रहे।

You May Also Like

Leave a Reply