नाबालिक से दुष्कर्म कर हत्या के मामले में पुलिस ने 7 मजदूरों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Please Share

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में शक के आधार पर सात मजदूरों को गिरफ्तार किया है जिन्हें उत्तरकाशी लाया गया है। बता दें कि शुक्रवार को डुंडा तहसील के एक गांव में बारह वर्षीय किशोरी रोज की तरह अपने माता-पिता के साथ बरामदे में सोई हुई थी। इसी बीच दरिंदगों ने उसे अगवा कर लिया। देर रात करीब तीन बजे मां की नींद खुली तो किशोरी बिस्तर पर नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे गांव के निकट मोटर पुल पर उसका शव बरामद हुआ। वहीं परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के इस दौरान भारी संख्या में गांव के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना को लेकर जोरदार हंगामा किया और पुलिस को शव उठाने नहीं दिया।

इस बीच, डीएम डॉ. आशीष चौहान, एसपी सुखवीर सिंह, क्षेत्रीय विधायक गोपाल रावत और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी के समझाने पर ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देने पर सहमत हो गए, लेकिन उन्होंने अफसरों और जनप्रतिनिधियों के वाहनों को एक घंटे तक रोके रखा। उन्होंने आशंका जताई कि पीड़ित परिवार से कुछ दूरी पर रह रहे मजदूरों ने इस घटना को अंजाम दिया। और ये मजदूर सुबह से ही गायब बताए गए। इसके बाद पुलिस द्वारा देहरादून जाने वाले वाहनों में संदिग्धों की तलाश शुरू हुई। पुलिस ने शक के आधार पर टिहरी जिले के थत्यूड़ और देहरादून में परेड मैदान के पास दो वाहनों में सवार सात मजदूरों को हिरासत में ले लिया। इन सभी को उत्तरकाशी लाया गया है। कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि बच्ची के साथ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अभी कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसका गला घोंटने की पुष्टि हुई है। और दरिंदगों द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसके शव को घर से कुछ दूरी पर एक पुल पर फेंक दिया गया। वहीं प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में इंटरनेट सेवाएं दो दिन के लिए बंद कर दी हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि एसटीएफ को भी मामले के खुलासे में लगा दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है।

You May Also Like