राज्य आंदोलनकारियों ने धिक्कार दिवस के रूप में मनाई रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी

Please Share

देहारादून:  रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी के अवसर पर राज्यआंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक देहरादून में शहीद राज्यआंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए 25 साल बाद भी दोषियों पर कार्रवाई ना होने से नाराज होकर इसे  धिक्कार दिवस के रूप में मनाया। आन्दोलनकारियों ने एक सुर में ” मुजफ्फरनगर गोली काण्ड के शहीद अमर रहें ” शहीदों हम शर्मिंदा हेँ तुम्हारे कातिल जिंदा हेँ के नारे लगाए। आज मुजफ्फरनगर गोली काण्ड की शहादत को याद करते 25-वर्ष पूरे होने पर आन्दोलनकारियों के साथ घटित कृत्य इतिहास का सबसे काला दिन मानते हुऐ बार बार सभी के मन में आक्रोश उठता हेँ।

 

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरैती का कहना है कि बीते 25 सालों से न्याय की मांग आंदोलनकारी कर रहे हैं लेकिन अभी भी राज्य आंदोलनकारियों को न्याय नहीं मिला जिसकी वजह से धिक्कार दिवस मनाया जा रहा है, शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए औऱ सभी राज्य  राज्य आन्दोलन के शहीदों व मातृ शक्ति के साथ हुऐ अपमान के दोषियों को आज 25 – वर्ष बाद भी न्याय नही मिला। शहीद की स्मृति औऱ न्याय व्यवस्था औऱ सरकारों की उपेक्षा से नाराज होकर आज शहीद स्मारक में प्रातः 10-30 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्मारक में धिक्कार दिवस के रूप में धरना दिया। धरने में मौजूद कई राज्य आन्दोलनकारियों ने अपनी बात को रखा। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने नाराजगी दिखाते हुऐ सरकार औऱ शासन पर सवाल किया क़ि 13-दिसंबर 2011 में तत्कालीन खंडूरी व भाजपा सरकार ने शहीद हुऐ परिजनों माता या पिता हेतु सम्मान पेंशन का शासनादेश जारी किया था। परन्तु आज तक किसी शहीद परिवार को पेंशन जारी नहीं की। जबकि वर्ष 2018 माह नवंबर में स्थापना दिवस पर माननीय मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र रावत ज़ी द्वारा शासनादेश में संशोधन करते हुऐ शहीदों के परिजनों हेतु पेंशन की पुनः घोषणा की जो आज तक नहीं मिल पाई। वर्तमान सरकार द्वारा लगातार राज्य आन्दोलनकारियों की उपेक्षा के चलते इसी परिप्रेक्ष्य में निर्णय लिया गया क़ि आगामी 13-अक्टूबर को शहीद स्मारक पर बेठक आयोजित होगी जिसमे आगे की रणनीति पर योजना बनेगी। आज शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सुशीला बलूनी , ओमी उनियाल , रविन्द्र जुगरान , सुरेन्द्र कुमार , जगमोहन नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , निर्मला बिष्ट , कमला कंडारी , सुलोचना भट्ट , जयदीप सकलानी , त्रिलोचन भट्ट , सुरेन्द्र सजवाण , अजय डबराल , मोहन खत्री , पूरण सिंह लिंगवाल , जीतपाल बर्त्वाल , विपिन नेगी , गणेश डंगवाल , विनोद असवाल , प्रभात डड्रियाल , केप्टन जगमोहन सिंह रावत , सुरेश नेगी , अमित जेन , विराट गुप्ता , ज्ञानदेवीं कुंडलिया , सर्वेस्वरी डोब्रियाल , राजेश्वरी रावत , भुवनेश्वरी क्ठेत , सुरेश कुमार , सुदेश सिंह , अंबुज शर्मा , सतेन्द्र नोगाई , चंद्रमोहन सिंह नेगी , यशवंत रावत , हेमन्त रावत , विपिन जोशी वीरेन्द्र गुंसाई , जगमोहन रावत जबर सिंह पावेल , ध्यान सिंह बिष्ट , राकेश नौटियाल , आदि मौजूद रहें।

You May Also Like