‘मिशन रिस्पना’ अभियान का हुआ शुभारंभ, ढाई लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को रिस्पना नदी के पुनर्जीवन अभियान का शुभारंभ कर दिया है। इस अभियान की शुरुआत मसूरी के कैरेवान गांव से शुरू हुई। जहाँ मुख्यमंत्री ने फावड़ा चलाकार पेड़ लगाने के लिए गड्ढे खोदे। इस अभियान के अंतर्गत नदी के उद्गम से लेकर संगम तक पौधारोपण के लिए ढाई लाख पेड़ लगाने का रिकार्ड बनाया जाएगा।

‘मिशन रिस्पना’ प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस अभियान के तहत 39 ब्लाकों में सेक्टर अधिकारियों व विभागीय नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही नदी के उद्गम स्रोत शिखर फॉल से लेकर संगम स्थल मोथरोवाला तक 39 अलग-अलग सेक्टर बनाए गए। इन सेक्टरों में तैनात नोडल अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। गड्ढे खोदने के कार्य में हजारों लोगों ने श्रमदान कर सहयोग किया। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठन, एनजीओ, केंद्रीय संस्थानों, सेना, पैरा-मिल्ट्री फोर्स के जवान व विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। वहीँ 16 जुलाई को हरेला पर्व पर मसूरी में वृहद पौधरोपण किया जाएगा।

You May Also Like