जानिए क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने मीडिया के लिए…

Please Share

चेन्नईः एक दिन के दौरे पर चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा। बेशक पत्रकारों के पास ताकत है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल अपराध है।

जी हाँ पीएम मोदी ने इन्हीं शब्दों के साथ आगे कहा कि मीडिया को राजनीती के आलावा अन्य मुद्दों को भी उठाना चाहिए। मोदी ने कहा मीडिया समाज को बदलने का साधन है। वह आपको न केवल खबर से रूबरू करवाता है बल्कि हमारे विचारों का दायरा भी बढ़ाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के भाषाई अखबारों की ताकत देखकर ब्रिटिश सरकार भी डर गई थी। एडिटोरियल फ्रीडम का स्तेमाल जनहित के मुद्दों के लिए किया जाना चाहिए। लिखने की आजादी का यह मतलब नहीं कि लोगों को गलत जानकारी दी जाए। मीडिया ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना अहम रोल निभाया है। इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके साथ ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए भी मीडिया की जिम्मेदारी अहम रही है।

इस दौरान पीएम मोदी ने चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और सीएम पलानीसामी को केंद्र से पूरी मदद देने का भरोसा दिया है।

You May Also Like

Leave a Reply