‘फिट इंडिया अभियान’ की शुरुआत, पीएम मोदी बोले- फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली में ‘फिट इंडिया अभियान’ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में महान स्पोर्ट्स पर्सन मिले थे। आज देश उनको याद कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू इंडिया में हर नागरिक को फिट करना सरकार का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा, आज देश की जरूरत है कि फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाया जाए। साथ ही खेल में जो युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं, इससे उनका हौसला बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी है। उन्होंने इस दौरान संस्कृत का श्लोक सुनाया और फिटनेस के लाभ बताए। साथ ही कहा कि सेहतमंद रहने के लिए फिट रहना बहुत जरुरी है।

You May Also Like