VIDEO: रानीखेत: 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल हुए 289 जवान

Please Share

रानीखेत: कुमाउं रेजीमेंट सेन्टर के अन्तर्गत कुमाउं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह में 289 रिक्रूट 34 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद सिपाही बन कर थल सेना में शामिल हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी सेना के कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर जी एस राठोर ने ली।सभी को आज सैनिक बन सेना में शामिल होने की बधाई भी दी। ट्रेनिग के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 12 सैनिको के सीनो पर तगमें लगाकर कमान्डेन्ट ने शाबासी दी। इस अवसर पर रेजीमेंट के ध्वज व तिरंगे का भी सम्मान किया गया। अनेक सैन्य अधिकारियों सिपाहियों व इनके परिजन भी इस समारोह में शामिल हुए। केआरसी का बैन्ड अपनी मधुर स्वर लहरी बिखेर रहा था। पासिंग आउट परेड के बाद फोटो सेशन भी हुआ। सभी कार्यक्रम मौसम खराब होने के बावजूद समपन्न हुए।

15 जनवरी को रानीखेत से 9 सिपाहियो की साईकिल रैली 351 कि0 मी0 की पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा  पूूरी कर 8 दिनो में रानीखेत पंहुची। आज रैली का समापन कर कमान्डेन्ट ने सभी साईकिल रैली में भाग लेने वाले जवानो को उनके सीनो पर मेडल लगा कर उन्हे शाबासी दी। इस रैली के जवान पूर्व फौजियों के घरो में जाकर उनसे मिले उनका हालचाल जाना।

You May Also Like