अमित शाह बोले: पीएम मोदी की प्राथमिकता में है उत्तराखंड

Please Share

देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देहरादून के परेड मैदान में त्रिशक्ति सम्मेलन में कहा कि उत्तराखंड पीएम मोदी की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी छोटे कार्यकर्ता को बड़ा नेता बनाने का काम करती है। खुद को उदाहरण देते हुए कहा कि मैं भी 1982 में गुजरात में बूथ अध्यक्ष होता था। छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने सेना और सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है। बोले अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ की हड्डी है। छोटा कार्यकर्ता पार्टी के साथ काम करता है, पार्टी उसे क्या मौका देती है, इसका उदाहरण खुद मैं हूं। ये भाजपा के अलावा कहीं नहीं है। देशभर की अन्य पार्टियों में अध्यक्ष परंपरागत वंशवाद से आते हैं। भाजपा गरीब चाय बेचने वाले के बेटे को प्रधानमंत्री बनाती है।

अमित शाह ने कहा कि कई विजय को मैंने देखा है। असंभव लगते हुए चुनाव को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत में बदलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तराखंड में चुनाव की तैयारी के दौरान आया था, तब मैंने कहा था कि एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाओ, मोदी की कैबिनेट सरकार और देवभूमि की डबल सरकार इसे डबल इंजन माडल बनाएगी। उत्तराखंड पीएम मोदी की प्राथमिकता में है। केदारनाथ और चारधाम के बारे में बोलते हुए कहा कि पीएम ने केदारनाथ का कायाकल्प का कार्य किया है। केदारनाथ व बदरीनाथ का कायाकल्प करने का काम कठिन परिस्थितियों में भी किया गया है।

मोदी सरकार ने आलवेदर रोड बनाने के काम की शुरूआत की, जिसका 24 घंटे काम जारी है। त्रिवेंद्र रावत सरकार ने हर वर्ग के लिए काम करने का प्रयास किया। उन्होंने भ्रष्टाचार को उत्तराखंड को मुक्त कराने का काम किया है। अमित शाह ने राममंदिर के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि कुंभ में स्वाभाविक रूप से राम मंदिर का मुद्दा उठना लाजमी है। इस मामले में भाजपा की स्पष्ट नीति है, कहा उसी जगह पर भव्य राम मंदिर जल्दी बनना चाहिए। किसी को दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है। जब भी राम मंदिर बनाने को केस आता है तो कांग्रेस अड़ंगा लगाती है। राहुल बाबा स्टैंड क्लियर करो। वहां राम मंदिर चाहते हो या नहीं।

You May Also Like