पिथौरागढ़: पशुपालन विभाग गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में देगा पशु प्रबंधन प्रशिक्षण

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़ 18 नवंबर 20: पशुपालन विभाग की ओर से आत्मा योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न विकास खंडों के 20 पशुपालकों को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में 4 दिवशीय पशु प्रबंधन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार को इन 20 पशुपालकों को विकास भवन से परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा द्वारा हरी झंडी दिखाकर पंतनगर को रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी ने अवगत कराया कि आगामी 4 दिन तक पंतनगर में इन पशुपालकों को वहां के वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों द्वारा इन पशुपालकों को पशुधन प्रबंधन, उच्च तकनीकी की जानकारी, डेयरी, पशुओं के रख रखाव आदि की जानकारी, उन्नत किश्म के चारा उत्पादन की तकनीकी, कुक्कुट पक्षियों से अधिक आय अर्जित करना, आदि के संबंध में विभिन्न जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये सभी पशुपालनक अपने गांव व क्षेत्र में अन्य को भी अपने अनुभवों का लाभ प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज जोशी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ लाल सिंह सामन्त, डॉ सौरभ भट्ट, मुख्य प्रसार अधिकारी के डी कापड़ी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज फिर IAS व PCS अधिकारियों में हुए फेरबदल, वन्दना सिंह को मिला अपर सचिव ग्राम विकास

You May Also Like