कश्मीर में आज 70 दिनों बाद मोबाइल सेवाएं हुयी शुरू

Please Share

कश्मीर: जम्मू एवं कश्मीर में करीब 70 दिनों बाद आज से मोबाइल फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गई हैं। आपको बता दे की सोमवार दोपहर से घाटी के लगभग 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव हो गए हैं। ये सभी फोन पोस्टपेड सेवा वाले हैं राज्य सरकार ने हाल ही में पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था इसी के चलते सोमवार से यह मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

सरकार ने अभी सिर्फ पोस्टपेड मोबाइल पर कॉलिंग की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। लोगों को मोबाइल इंटरनेट के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

आपको बता दे की जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को 5 अगस्त को रद्द करने के बाद से ही कश्मीर में एहतियात के तौर पर मोबाइल फोन सेवाओं और इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया था।

श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, ‘घाटी में समग्र स्थिति में सुधार के बाद सोमवार सुबह से पोस्ट-पेड मोबाइल फोन सेवाओं को बहाल करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।

You May Also Like