नीदरलैंड के राजा और रानी पहुंचे राष्ट्रपति भवन , राष्ट्रपति और पीएम ने किया कुछ इस तरह से स्वागत

Please Share

नई दिल्ली: नीदरलैंड के किंग विलियम एलेक्जेंडर और  क्वीन मैक्सिमा ने आज नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों से  मुलाकात की। गौरतलब है कि ये दोनों पांच दिनों की यात्रा पर इण्डिया पहुंचे हैं। दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाही जोड़े का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान कई अधिकारी भी वहाँ मौजूद थे।

आपको बता दें कि 2013 में सत्ता पर काबिज होने के बाद यह विलियम एकेक्जेंडर की पहली भारत यात्रा है। वह राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा राजा और रानी मुंबई और केरल की यात्रा भी करेंगे।

You May Also Like