कर्नाटक उठापठक: जेडीएस विधायक बोले- बीजेपी नेता उनके पास 5 करोड़ लेकर आए, 30 करोड़ बाद में देने की कही बात

Please Share

बंगलुरु: कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक अभी तक खत्म नहीं हुई है। गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर बहस शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी है। फ्लोर टेस्ट की वोटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ। ऐसे में आज विश्वास मत पर मतदान होगा या नहीं, इस पर हर किसी की नज़र है।

जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता योगेश्वर उनके पास 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पैसा लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने वादा किया था कि एक बार मैं उनके साथ आ जाऊंगा तो 30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर सीएम कुमारस्वामी ने भी सदन में कहा कि मेरे विधायकों को 40-50 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं।

You May Also Like