पेयजल मंत्री का गृह जनपद जूझ रहा पानी की बूंद को

Please Share

पिथौरागढ़: डी एम कार्यालय में जनमंच ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र पेयजल मंत्री का गृह जनपद होने के बावजूद भी भारी पेयजल संकट से जूझ रहा है। वहीँ प्रदर्शनकारियों ने विकास प्राधिकरण को जनविरोधी करार देते हुए पूर्व की व्यवस्था लागू करने की भी मांग की है।

वहीं हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि कई क्षेत्रों में नई पाइप लाइनों को बिछाने का काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले हम विद्युत सप्लाई विभाग को रोकने के लिए कहते थे तो विभाग द्वारा कटौती की जाती थी, तब जा कर लोगों तक पानी पर्याप्त मात्रा में पहुँचता था, लेकिन अब विद्युत विभाग को प्रशासनिक अनुमति नहीं है और विभाग बिजली कटौती करने में असमर्थ है जिसके कारण हैवी मोटर के माध्यम से पानी चोरी कर लिया जाता है और पानी प्रयाप्त मात्रा में लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 10 फरवरी तक पूरी व्यवस्था पुन: पटरी पर आ जायेगी।

You May Also Like

Leave a Reply