लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग

Please Share

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए वोटिंग 12 मई को होगी। इस चरण में देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सात राज्यों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं।

साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी। वहीं महज 2 सीटें यूपीए को मिली थी, बाकी की 11 सीटों पर अन्य पार्टियों ने कब्जा किया था। इस चरण में 7 राज्यों के करीब 10 करोड़ 16 लाख मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि इस फेज में 979 कैंडिडेट मैदान में हैं।

छठे फेज में बिहार की 8 सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, हरियाणा की सभी 10 सीट, झारखंड की 4 सीट, मध्य-प्रदेश की 8 सीट और दिल्ली की सभी 7 सीट पर वोटिंग होनी है।

You May Also Like