केदारनाथ में गिरी बर्फ की फुहारें, गंगोत्री-यमुनोत्री में हुई बारिश

Please Share

देहरादून: पहाड़ों में फिर मौसम ने करवट ली। प्रदेश में जहां मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी ने शुक्रवार देर शाम लोगों को परेशान किया। वहीं, शनिवार सुबह से मैदानी इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं, तो केदारनाथ धाम में एक बार फिर बर्फ की फुहारें पड़ी। जबकि यमुनोत्री में कुछ देर तक तेज बारिश हुई। गंगोत्री में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिला। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज से बारिश, तेज रफ्तार आंधी और ओले गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 14 मई को प्रदेश में अत्यधिक तेज आंधी चलने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है।

वहीँ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 15 मई तक बादल छाये रहेंगे। इस दौरान ओले गिरने के साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। कुछ इलाकों में 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है, इसको देखते हुए मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है।

You May Also Like