बीजेपी सरकार पर हमलावर हुए हरीश रावत और दून ट्रांसपोर्टर

Please Share

देहरादून।  ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के तीन दिन बाद भी विपक्ष का राज्य सरकार पर आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सूबे की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

कर्ज से परेशान होकर पांडे ने मौत को गले क्या लगाया बीजेपी सरकार हमलों से बच नहीं पा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पांडे की मौत से राज्य और केंद्र की सरकार को सिख लेनी चाहिए जिससे आने वाले समय में ऐसी दुखद घटना न हो। रावत ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीतियां नोटबंदी और जीएसटी से पांडे का व्यापर पूरी तरह से चौपट हो गया था। जिसकी जानकारी उसने राज्य सरकार को दी थी लेकिन सरकार ने पांडे की समस्या को अनदेखी की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से हो रहे दुष्परिणाम के लिए सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए।

अब देखना होगा कि आगे सरकार जनता के हित में किस तरह से काम करती है, ये देखना दिलचस्प होगा।

You May Also Like

Leave a Reply