फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही बनी एक और कर्मचारी की अकाल मौत का कारण

Please Share

हरिद्वार: सिडकुल की फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की मौत की घटनाऐ होना आम बात होती जा रही है। कुछ समय के अंतराल के बाद कर्मचारियों की फैक्ट्रियों में दुर्घटना के दौरान मौत होने की खबर आती ही रहती है। जिसमें अधिकांशतः मामलों में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही ही सामने आती है।

ताजा घटनाक्रम के अनुसार आज एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक का नाम प्रीतम तथा उम्र तकरीबन 35 वर्ष बताई जा रही है। मृतक पास के ही अन्नएकी गांव का रहने वाला है व टेक्निक लैब्स एंड फार्मा नामक कंपनी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था।
परिजनों का आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन ने बिजली की तारे नंगी छोड़ रखी थी जिनसे प्रीतम को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।

सिडकुल थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने हैलो उत्तराखंड से हुई बातचीत मे बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही से मौत की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

You May Also Like

Leave a Reply