हजारों लोगों संग पीएम मोदी ने देहरादून में किया योग, लोगों में दिखा उत्साह

Please Share

देहरादून: गुरूवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में देहरादून के एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने हजारों योग साधकों के साथ योग किया। कार्यक्रम के दौरान सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल के.के. पॉल समेत तमाम नेता मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग इंसान, समाज, परिवार और देश को जोड़ कर रखता है। उन्होंने कहा कि योग ने दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। इस दौरान पीएम ने योगासन को  भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिए गए सबसे अनमोल उपहारों में से एक बताया। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों में योग के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।

देहरादून के अलावा मसूरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, खटीमा समेत कई अन्य जगहों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जिलों के तमाम अधिकारियों समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा लोगों को योग प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम सहित विभिन्न आसनों की जानकारी दी गई, साथ ही उनके लाभ के बारे में भी बताया गया। वहीं शिविर में योग सीखने आये लोगों ने कहा कि, योग करने के बाद एक नई स्फूर्ति मिलती है।

You May Also Like