ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने एकसाथ किया योग, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज

Please Share

कोटा: चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनिया भर में लाखों की संख्या में लोग योग अभ्यास कर रहे हैं। योग के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देहरादून में करीब 55 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योगासन किया।

वहीं राजस्थान के कोटा में बाबा रामदेव के साथ करीब ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करवाया हैं। इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी योग किया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने योग दिवस पर इस शानदार रिकॉर्ड के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। राजस्थान के कोटा में योग कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेन्ट्स, मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान वसुन्धरा राजे ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन के लिए योग को अपनाएं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

You May Also Like