हरिद्वार: जिलाधिकारी ने लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का धरातलीय जायजा

Please Share
-अरुण कश्यप
हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार ने आज सामान्य निर्वाचन 2018 को सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर की गयी विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने रूड़की बीएसएम काॅलेज तथा हरिद्वार भल्ला काॅलेज में बनाये गये मतदान केंद्र तथा स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वंय बैलेट पेपर पर छपे चुनाव चिन्ह, पोलिंग आॅफिसर की सील, हैण्ड बुक आदि सामग्री की जांच की तथा रिजर्व पार्टी तथा मास्टर ट्रेनर से भी वस्तु स्थिति के बारे में चर्चा की। सभी ने प्रशासन स्तर पर प्रदान की जाने वाली सामग्री तथा किट आदि को पूर्ण बताया।
जिलाधिकारी ने निवार्चन में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान तथा मतगणना तक पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

You May Also Like