निकाय चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मी व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Please Share

बागेश्वर: जिला मुख्यालय से आज बागेश्वर नगर पालिका और कपकोट नगर पंचायत के लिये पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। रवानगी से पहले पोलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर, लालटेन सहित अन्य उपकरण वितरित किये। जिन वाहनों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, उनके वाहन चालकों की भी एल्कोमीटर से जांच की गयी।

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर में पोलिंग पार्टियों को मतपत्र और जरूरी सामान उपलब्ध कराये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को मतदान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिये। विद्युत बाधित होने की स्थिति में सौर उर्जा उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। मतदान स्थल पर माचिस या फोन का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं किया जायेगा। हर मतदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। महिलाओं की जांच महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जायेगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारियों की भी बैठक ली। उन्होंने मतदान के दौरान अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिये।

You May Also Like