जामिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने त्वरित सुनवाई से किया इनकार,दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के स्कूल बंद का एलान

Please Share

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए गए हिंसक प्रदर्शन सोमवार को रुक गया है। वहीँ आज कैंपस में शांति है। वहीं एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के स्कूल सोमवार को बंद रखने का एलान किया गया है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन बीती रात उस वक्त खत्म हुआ जब हिरासत में लिए गए 50 छात्रों की रिहाई हो गई। यहां अब भी कुछ छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बंद किए गए सभी मेट्रो स्टेशन अब खुल गए हैं। जबकि दिल्ली से नोएडा आने वाले कुछ रास्ते बंद हैं। दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया हिंसा मामले में डाली गई याचिका की त्वरित सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इस याचिका में अदालत से अपील की गई थी कि वह जामिया हिंसा मामले में न्यायिक जांच कर मामले में हस्तक्षेप करे। इस याचिका में यह भी आग्रह किया गया है कि जो 52 छात्र हिरासत में लिए गए थे और घायल हुए उन्हें उचित चिकित्सा व्यवस्था और मुआवजा मिले।

You May Also Like