उत्तराखंड: डेंगू ने ली युवा नेता की जान, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश

Please Share

सितारगंज: प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक सैकड़ों मरीज डेंगू रोग से ग्रसित मिले तो वहीँ डेंगू से मौत का सिलसिला भी जारी है। अब डेंगू ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता की जान ली है।

जानकारी के मुताबिक, नयागांव निवासी इफ्तिखार हुसैन (34) पुत्र रईसुद्दीन पिछले कई दिनों से बुखार से ग्रस्त चल रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर भाजयुमो नेता को पोलीगंज अस्पताल से बरेली के निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनकी असमय मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी बेसुध हो गई हैं और बूढ़ी मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी तीन बेटियां भी हैं। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

You May Also Like