इंडोनेशिया से पहुंचा शिष्टमंडल, सीएम ने दिया गंगा आरती का निमंत्रण

Please Share

इंडोनेशिया से आए एक शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। शिष्टमंडल का नेतृत्व आई नियोमन बुडितमा ने किया। उन्होंने भारत में श्रम, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित नीतियों एवं योजनाओं के साथ-साथ उत्तराखंड में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में पर्यटन, ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प, हस्तकला, औषधीय पादप आदि के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं।भारत में ऐलोपैथी के साथ-साथ आयुष, जिसमें आयुर्वेद, योगा, नैचुरोपैथी और होम्योपैथी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण एवं ऋषिकेश की गंगा आरती में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।वहीं इंडोनेशिया गणतंत्र के प्रोविंस ऑफ बाली के विधान सभा सदस्यों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने  विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मुलाकात की। ये दल भारत में अध्ययन भ्रमण पर आया है।मुलाकात के दौरान स्पीकर ने उन्हें चुनाव प्रक्रिया व संसदीय प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने उत्तराखंड के भौगोलिक, धार्मिक, राजनैतिक एवं आर्थिक हालातों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, देशराज कर्णवाल, ममता राकेश मौजूद थे।प्रतिनिधि ने स्पीकर को प्रोविंस ऑफ बाली का एक स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख न्यामोन बदूतमा, गस्टी पुतु बडुआता, जीडे सूम्बा, केटुट मंडिया, काडेक सैतियावान, वयान रवान एटमजा, तजोकोडा राका शामिल थे। इस अवसर पर सचिव प्रोटोकाल हरबंस सिंह चुघ, वरिष्ठ शोध अधिकारी मुकेश सिंघल व विस का अन्य स्टॉफ मौजूद था।

You May Also Like

Leave a Reply