Uttarakhand: पुलिस थानों के उच्चीकरण मामले को मोर्चा ने रखा मुख्यमंत्री धामी के समक्ष, उच्चीकरण होने से पुलिसिंग व्यवस्था होगी मजबूत, पुलिस कर्मियों की हो सकेगी पदोन्नति

Please Share
देहरादून (Uttarakhand): जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रदेश के 26 उप निरीक्षक स्तरीय थानों को निरीक्षक स्तरीय थानों में तब्दील कराने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। धामी ने सचिव, गृह को तत्काल पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि प्रदेश के 160 थानों में से 106 थाने उप निरीक्षक स्तरीय हैं तथा 54 थाने वर्तमान में निरीक्षक स्तरीय हैं।
जनपद देहरादून व उधमसिंह नगर के 5-5, हरिद्वार के 6, चमोली, नैनीताल व जीआरपी के 2-2, चंपावत, पौड़ी व टिहरी के 1-1 थाने का उच्चीकरण होने से पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत होगी एवं अपराधों पर अंकुश लगने के साथ-साथ अवैध कारोबारियों पर भी लगाम लगेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की पदोन्नति भी हो सकेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।

You May Also Like