Dehradun: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बोलेरो, बाल बाल बचे दून बड़ोंवाला निवासी दो लोग

देहरादून (Dehradun): दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि आज दिनांक 11 अगस्त, 2021 को किमाड़ी से आते समय बोलेरो संख्या UK-16-6048 अनियंत्रित होकर किमाड़ी के पास सड़क से नीचे गिर गई, जिसमें सवार चालक हिमांशु पुत्र सोहन सिंह निवासी बड़ोंवाला, जनपद देहरादून को हल्की चोटें आई, जबकि उनके साथ सवार निखिल पुत्र महेंद्र ठाकुर निवासी बड़ोंवाला को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
दोनों सवार व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिये मिलेंगे 1000 करोङ रूपए, रोपवे (ropeway) व केबिल कार (cable car) के लिए भी केन्द्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मिलेगी धनराशि

यह भी पढ़ें: Video: मसूरी में तीज की धूम