सीएम आवास कूच कर रहे 90 राज्य आंदोलनकारी गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: दून के गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये सभी 90 आंदोलनकारियों को पुलिस ने सुद्दोवाला जेल भेज दिया। इस दौरान आंदोलनकारी और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर राज्य चिह्नित आंदोलनकारी परिषद ने गांधी पार्क में धरना दिया। इस मौके पर सुबह परिषद ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।

तत्पश्चात आंदोलनकारियों ने 10 फीसद आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया। इस बीच आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। काफी देर तक पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी हुई। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि पुलिस मुख्यमंत्री आवास कूच नहीं करना कर देना चाहती तो उन्हें गिरफ्तार कर ले। इस पर पुलिस ने तीन गाड़ियां मंगवाते हुए करीब 90 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

You May Also Like