Chamoli Uttarakhand: घूनी रामणी मोटर मार्ग पर  हुआ एक बड़ा  सड़क  हादसा, 3 लोगों की मौत

चमोली (Chamoli): चमोली के  घूनी-रामणी मोटर मार्द  पर  बड़ा  सड़क  हादसा हुआ है, जिसमे  तीन  लोगों की मौत  हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक घाट विकासखंड के  रामणी गांव  के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की देशभर में धरपकड़ जारी, बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गुजरात राज्य से गिरफ्तार

हादसा  बीती रात का  था  लेकिन  ग्रामीणों  को  शनिवार  सुबह ही इसके   बारे  में  पता चला। शुक्रवार  रात  को घूनी-रामणी मोटर  मार्ग पर   करीब  साढ़े  सात  बजे  एक मैक्स  वाहन  दुर्घटनाग्रस्त  हो  गया,  जिसमें  सवार तीन   युवाओं  की   मौत  हो   गई  है।  मौसम बेहद  खराब   होने के कारण दुर्घटना का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 7 लोग भाजपा से निष्कासित, महानगर देहरादून में भी कई नेताओं पर कार्यवाई