उत्तराखंड: विश्व बर्ड वाचिंग दिवस के उपलक्ष में की पक्षियों की गणना

Please Share
मसूरी: विश्व बर्ड वाचिंग दिवस के मौके पर मसूरी वन प्रभाग में मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने बर्ड सेंचुरी सहित वाइल्ड लाइफ सेंचुरी धोबीघाट के जंगलो में जाकर कई प्रजाति के पक्षियों की जानकारी ली, जिसमें बर्ड वाचकों ने सुबह छ: बजे से पक्षियों की जनगणना स्टार्ट की, जिसमें वाइल्ड लाइफ सेंचुरी धोबीघाट, विनोग हिल के अंतर्गत 78 प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां पाई गई, जिसमें 756 पक्षियों की गणना की गई। इस मौके पर उत्तराखण्ड के प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने बताया कि हर साल दो बार वन विभाग की टीम व बर्ड वाचकों द्वारा एक बार मई के महिने गर्मी में और एक बार जाड़े के समय दिसंबर में सुबह 6 बजे से11 बजे तक पक्षियों की गणना की जाती है। जिसमें विभिन्न नए-पुराने पक्षियों को देखा गया।

You May Also Like