नगरीय क्षेत्रों में एनआरडीडब्लू, ग्रामीण क्षेत्रों में नाबार्ड की मदद से होगी पेयजल की किल्लत दूर: पंत

Please Share

बागेश्वर: जिले में पेयजल के लिये मचे हाहाकार के बीच प्रदेश के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने सोमवार को बागेश्वर जिले का दौरा किया।  लगातार जन शिकायतों में पानी की समस्याओं से निपटने को लेकर पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि, जिले की पानी समस्या से निपटने के लिये उचित प्रयास किय जा रहे हैं। अभी तात्कालिन समस्या से निपटने के लिये प्रशासन स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, लेकिन दीर्घकालिन समस्या से निपटने के लिये प्रदेश को तीन हिस्सो मे बाँट दिया गया है और उन स्थानों का भी चयन कर लिया गया है, जहाँ पानी की समस्याएं अधिक मात्रा में हैं।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि, नगरीय क्षेत्रों में पानी की समस्याओं की रोकथाम के लिये एनआरडीडब्लू के माध्यम से पानी कि किल्लत को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की समस्या से निपटने के लिये नाबार्ड योजना की मदद से ग्रामीणों के लिये योजना बनायी जा रही है।

You May Also Like